भवाली -अंगीठी की गैस लगने से चार मजदूर बेहोश, अस्पताल में भर्ती

Spread the love

भवाली।भवाली के घोड़ाखाल रोड के समीप रहने वाले चार मजदूर अंगीठी की गैस लगने से बेहोश हो गए। अन्य साथियों ने आनन फानन कमरे का दरवाजा तोड़कर स्थानीय निवासियों की सहायता से चारों को सीएचसी भवाली पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से बाजपुर निवासी 19 वर्षीय जुनैद पुत्र कमाल, 21 वर्षीय इकबाल पुत्र नन्हे, 23 वर्षीय शाकिर पुत्र साहिद, 27 वर्षीय सलमान पुत्र गुलाम जली हुई अंगीठी की गैस से कमरे में बेहोश हो गए।

सुबह साथियो ने चारों के देर तक फोन नही उठाने पर कमरे में जाकर आवाज देकर उठाना चाहा। लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो साथियों ने स्थानीय निवासियों के साथ मिल कर आनन फानन में कमरे का दरवाजा तोड़ा। चारों को बेहोश पड़ा देख सभी को तुरंत उपचार के लिए सीएचसी भवाली पहुंचाया।


वही सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व ग्राम प्रधान नवीन क्वीरा, संजय कुमार ने बताया कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सुविधा मिलने से चारों को समय पर उपचार मिल गया। आक्सीजन सुविधा नही होती तो चारों की जान पर बन आती।
सीएचसी भवाली के डॉ. रमेश ने बताया कि चारों की हालत अब सामान्य है। सभी को ऑक्सीजन लगाए गए हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!