सड़क पर बने गड्ढों से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन

Spread the love

गरमपानी: भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में नैनी पुल के समीप एक मैक्स वाहन सड़क में बने गड्ढों से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई की तरफ जा गिरा। इस दौरान वाहन में चालक पप्पू भंडारी निवासी बेरीनाग समेत 7 लोग सवार थे। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को हल्द्वानी से बेरीनाग की तरफ जा रही मैक्स वाहन संख्या यूके 04 टी ए 1930 नैनी पुल के समीप पहुंची ही थी कि सड़क में बने गड्ढों से बचने के प्रयास में अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से किनारे खाई की तरफ गिर गई लेकिन संयोगवश मैक्स वाहन एक पोल पर जाकर अटक गया और गहरी खाई में जाने से बच गया।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही क्वारब चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। कॉन्स्टेबल नंदन भाकुनी, गोपाल बिष्ट और प्रेम कुमार व नैनी पुल निवासी नवीन तिवारी ने रेस्क्यू कर वाहन में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं यात्रियों का कहना हैं कि वाहन के पोल में अटक जाने से बाल बाल सभी की जान बची। अगर वाहन पोल पर नहीं अटकता तो सीधे कोसी नदी में जा गिरता और बड़ा हादसा हो सकता था।


Spread the love
error: Content is protected !!