आईपीइससी नृत्य समारोह सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न

Spread the love

आई पी इस सी नृत्य समारोह 2023 सफलतापूर्वक सम्पन्न
आज दिनांक पांच अगस्त को तीन दिवसीय आई पी एस सी नृत्य महोत्सव 2023 का समापन समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया । आज की नृत्य श्रेणी में टॉर्क नामक बहुविषयी समावेशी नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी विद्यालय को विभिन्न शैक्षिक विषयों को समावेषित कर पाँच मिनट का एक नृत्य प्रस्तुत करना आवश्यक था । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा जी ने अपने भाषण में बताया कि विभिन्न विद्यालयों से आए सभी प्रतिभागियों ने इन तीन दिनों में अपने नृत्य कौशल, एवं सृजनशीलता के अद्भुत प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से विद्यार्थियों में मनोबल बढ़ता है और साथ ही नवाचार और रचनात्मकता में वृद्धि होती है।
उनके द्वारा बता गया कि 4 अगस्त सायंकाल को फ्रेम्स, शास्त्रीय एवं लोकनृत्य श्रेणी, सभी के पुरस्कार वितरित किए गए, जो निम्नवत रहे–

  1. फ्रेम्स श्रेणी में बिरला विद्या मंदिर नैनीताल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दल पुरस्कार
  2. शास्त्रीय नृत्य श्रेणी में सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दल पुरस्कार
  3. लोकनृत्य श्रेणी में द इमरैल्ड हाईट्स इन्टरनैशनल स्कूल, इन्दौर, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दल पुरस्कार
    समापन समारोह में टॉर्क नृत्य श्रेणी के पुरस्कार वितरित किए गए जिसमे में सिधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दल का पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त इन चारों नृत्य श्रेणियों में लगभग 50 प्रतिभागियों को व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार प्रदान किए गए।
    कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा द्वारा सभी प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को अपना धन्यवाद दिया और प्रत्येक प्रतिभागी के प्रदर्शन की सराहना की।
    आज के कार्यक्रम में शिक्षक दीपक पांडे, ब्रजेश पांडे, जतिन ग्रोवर एवम् अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Spread the love
error: Content is protected !!