खैरना पुलिस ने हाईवे में चलाया चैकिंग अभियान, नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ पुलिस सख़्त

Spread the love

गरमपानी: खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार द्वारा लगातार भवाली– अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग व खैरना चौकी क्षेत्रांतर्गत अभियान चलाकर जनता को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को चौकी प्रभारी दिलीप कुमार द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर चलानी कार्यवाई की गई।

इस दौरान एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 03 चालान शुल्क ₹ 1500/- वसूला, पुलिस एक्ट के अंतर्गत 02 चालान शुल्क ₹ 500/ रुपए वसूल किया गया। साथ ही महामारी अधिनियम के अंतर्गत 01 चालान शुल्क ₹100 वसूल किया गया।

चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी अभियान जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने व नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई की जायेगी।


Spread the love
error: Content is protected !!