महर्षि विद्या मंदिर भवाली व ताकुला में किया गया महर्षि ज्ञान युग दिवस का आयोजन

Spread the love

नैनीताल। महर्षि विद्या मंदिर भवाली तथा ताकुला नैनीताल में महर्षि ज्ञान युग दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां शिक्षाविद महर्षि की शिक्षा नीति को छात्रों से रूबरू कराया गया, तो वहीं नोनिहालों ने घरों पर रहकर अभिभावको के साथ महर्षि को याद कर उनकी जयंती को खास बनाया। इस बीच छात्र-छात्राओं ने कई कार्यक्रम ऑनलाइन पेश किए।

महर्षि विद्या मंदिर भवाली की प्रधानाचार्या साधना जोशी ने बताया कि हर वर्ष 12 जनवरी को मनाया जाने वाला यह दिवस महर्षि ज्ञानयुग के रूप में इस साल भी धूमधाम से मनाया गया। इस साल ओमिक्रोन (कोविड) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम को संक्षिप्त किया गया। हालांकि नन्हे-मुन्ने बच्चों ने घरों पर रहकर ही अभिभावकों के साथ महर्षि महेश योगी की 105वीं जयंती खास बनाई। उन्होंने बताया कि इस बीच छात्र-छात्राओं ने कई कार्यक्रमों की पेशकश दी। ऑनलाइन जुड़े बच्चों ने विशेष आयोजनों को पेश किया। इस दौरान महर्षि के बताए हुए रास्तों पर चलने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों को लेकर भी बच्चों में बेहद उत्सुकता देखने को मिली।

इधर महर्षि विद्या मंदिर ताकुला नैनीताल की प्रधानाचार्या पूजा जोशी ने बताया कि छात्रों ने घर पर रहकर सबसे पहले गुरु पूजन किया। जिसके बाद अभिभावकों के साथ भावातीत ध्यान का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यही नहीं छोटे-छोटे बच्चों ने कई कार्यक्रम पेश किए। जिसमें महर्षि महेश योगी की शिक्षा नीति को लेकर बनाई कार्य योजना को साकार करने का संदेश दिया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही कर्मचारी तथा अभिभावक मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!