बेतालघाट: पूर्व मंडल अध्यक्ष बेतालघाट दिलीप सिंह बोहरा ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल को आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त बर्धौ नहर में कास्तकारों के सिंचाई हेतु दो संबरसेबल पंप स्थापित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में आई आपदा में बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक का अधिकांश क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुए थे। वहीं आपदा से हुए नुकसान में कोसी घाटी में अधिकांश नहरें भी ध्वस्त हो गई थी। जिन नहरों में कम से कम नुकसान हुआ था उसे तो सिंचाई विभाग द्वारा सुचारू कर दिया गया है लेकिन बर्धौ नहर अभी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है।

उन्होंने कहा कि आपदा से ध्वस्त पड़ी नहर को सुचारू करने में अत्यधिक समय लग जायेगा।वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष व किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह बोहरा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर सिंचाई हेतु दो सम्बरसेबल पंप लगाने की मांग की जिससे बर्धौ क्षेत्र में उपजाऊ भूमि प्रभावित न हो और किसान फसल उगा सकें।