नैनीताल- बीडी पांडे अस्पताल में कोविड को लेकर किए गए इंतजाम परखने के लिए हुई मॉकड्रिल

Spread the love

नैनीताल- कोरोना के लगातार बढ़ते मामले और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए इसके बचाव के लिए नगर के बीडी पांडे अस्पताल में कोविड वार्ड पूरी तरह बनकर तैयार हो गया हैं, साथ ही अस्पताल के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दे दिया गया है। जिसको देखते हुए अस्पताल में कोविड को लेकर किए इंतजाम को परखने के लिए गुरूवार को बीडी पांडे अस्पताल में माकड्रिल की गई।

बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि क्रिसमस और नव वर्ष में बढ़ती पर्यटकों की आमद के चलते शहर में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। जिसको मद्देनजर रखते हुए अस्पताल में इसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है। इसके साथ ही अस्पताल के कर्मचारियों को पूरी तरह प्रशिक्षण भी दे दिया गया है, जिससे इमरजेंसी की स्थिति में आसानी से निपटा जा सके, और अस्पताल प्रबंधन की इन्हीं तैयारियों के परीक्षण के लिए आज अस्पताल में माकड्रिल कर कोरोना से निपटने के लिए किए गए इंतजामों को परखने के साथ ही आक्सीजन जेनरेशन प्लांट समेत अन्य व्यवस्थाओं का परीक्षण किया गया।


Spread the love
error: Content is protected !!