बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय की पर्वतीय संस्कृति से जुड़ी श्री रामलीला कमेटी बेतालघाट की ओर से कराए जा रही रामलीला मंचन के पांचवे दिन दर्शकों की भारी भीड़ जुटी रही। पंचमी के दिन श्री राम और केवट प्रसंग का मंचन किया गया।
जिसमें केवट अपने परिवार के साथ गंगा तट पर बेठे होते हे और भगवान राम गंगातट पर गंगा पार जाने के लिए केवट से कहते है “ सुनो तुम तरणी के मल्हार उतारो हम को गंगे पार” केवट प्रभु राम से कहते है प्रभु मेरी छोटी सी है नाव तोहरे जादू भरे पाँव।
बता दें केवट का सुंदर अभिनय कर रहे सुरेंदर सिंह जलाल जो कि 22 वर्ष से लगातार केवट का किरदार निभाते आ रहे हैं। वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को साकार करती हुई बेतालघाट की रामलीला में इस वर्ष भी राम ,लक्ष्मण ,भरत व शत्रुघन का किरदार बेटियां निभा रही है।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शंकर जोशी ने सभी आगंतुकों का व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। रामलीला कमेटी के कृपाल सिंह भंडारी ने बताया कि आज पात्र मिलना मुश्किल हो गए पहले विगत वर्षों में कम्पटीशन बहुत होता था आज पलायन होने के कारण पात्र मिलना मुश्किल हो गया है।
वहीं मेकअप रूम में अपनी भूमिका निभा रहे हैं सुरेश आर्य , नरेंद्र बिष्ट द्वारा सभी पात्रों को सुंदर मेकअप के माध्यम से तैयार किया जा रहा है। वहीं हारमोनियम वादक खीम राम व तबला वादक में बंशी भट्ट द्वारा अपने वाद्ययंत्रों की धुनो से सुंदर अभिनय दिखाया जा रहा है वही रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शंकर जोशी भी कई वर्षों से रावण का किरदार निभा रहें है। वहीं पूर्व अध्यक्ष रमेश तिवारी द्वारा परशुराम का किरदार निभाया जा रहा है ।
रामलीला कमेटी के महासचिव तारा सिंह भंडारी ने बताया कि रामलीला मंचन बेतालघाट मार्केट व बेतालघाट मुख्यालय की सबसे बड़ी रामलीला है। जिसमें 30से 40 गावों से ग्रामीण पहुँचते है। बताया 8 बजे से रामलीला प्रारम्भ होती है जिसमें 1 बजे रामलीला समापन होती है।
रामलीला के सफल मंचन में रमेश तिवारी,संरक्षक शिवदत्त जोशी ,आनंदवल्लभ पांडे ,विपिन रिखाडी ,राहुल अरोरा, रामलीला कमेटी अध्यक्ष शंकर जोशी ,महासचिव तारा भंडारी, कोषाध्यक्ष दलीप सिंह नेगी, उपाध्यक्ष संतोष सिंह जलाल ,सुरेश आर्य ,रंजन डोरबी, माया बोहरा, खषटी जोशी ,सचिव हेम पांडे ,महामंत्री भारत आर्या, नंदकिशोर आर्या, पदाधिकारी कृपाल सिंह भंडारी ,राजेंद पांडे , रवि पढालनी, दीपक जलाल , भानु अंबी समेत अन्य लोग जुटे हुए हैं।