नैनीताल– धूमधाम से मनाया जा रहा 51 शक्तिपीठों में शामिल मां नयना देवी मंदिर का 139 वां स्थापना दिवस, भजनों से गूंजा मन्दिर प्रांगण

Spread the love

नैनीताल – सरोवर नगरी में स्थित 51 शक्तिपीठों में शामिल मां नयना देवी मंदिर का 139 वां स्थापना दिवस बढ़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आरती, कुल पूजा, कन्या पूजन, हवन यज्ञ, सुंदरकांड औैर भजनों की धूम के साथ बुधवार को मां नयना देवी मंदिर का स्थापना दिवस मनाया। धार्मिक अनुष्ठानों से दिनभर नगर का वातावरण भक्तिमय बना रहा। नयना देवी मंदिर के स्थापना दिवस पर मंदिर को रंगबिरंगी लाइटिंग व फूलों से बेहद ही सुंदर ढंग से सजाया गया है।
नैना देवी मंदिर में सुबह मुख्य पूजा, ब्रम्हामूर्त पूजा की गई। तत्पश्चात अखंड रामचरित मानस पाठ का
आयोजन किया गया जिसमें बसंत बलल्भ पांडे प्रधान पुजारी, यजमान प्रदीप शाह उनकी धर्मपत्नी, हेमंत कुमार साह, सुरेश चंद्र मेलकानी, बसंत जोशी, जीवन तिवारी मौजूद रहें।
मां नैना देवी अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन शाह ने बताया की कल गुरुवार को नैना देवी मंदिर में सुबह कुलपूजा, अखण्ड रामायण, हवन, कन्या पूजन एवं दोपहर 1 बजे बाद भंडारा किया जाएगा। भंडारे के बाद शाम 05 बजे भजन व संध्या पूजा की जाएगी।


Spread the love
error: Content is protected !!