नैनीताल – 73वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला सूचना कार्यालय नैनीताल में अपर जिला सूचना अधिकारी के.एल. टम्टा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। साथ ही इस दौरान सूचना कर्मियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने संविधान की शपथ ली।
इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी के.एल.टम्टा ने कहा कि हम सब भारत के नागरिक हैं और इस अवसर पर हम सब को मिलकर गणतंत्र दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाना चाहिए। उन्होने कहा हमें राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को बनाये रखना होगा, और बन्धुता बढाने के लिए दृढ संकल्प होने के साथ देश के लिए शहीदों को नमन करना चाहिए।
इस अवसर पर भूपेंद्र रौतेला, नवीन पालीवाल, दीवान गिरी गोस्वामी, उमेद सिंह जीना, प्रकाश पाण्डे, सुधीर कुमार, अंकुर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।