नैनीताल – 25 फीट ऊँचाई से खाई में गिरा बेजुबान जानवर , गंभीर रूप से घायल

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल बारह पत्थर घोड़ा स्टैंड में बेजुबान जानवर नैनीताल कालाढूंगी सड़क में 25 फीट नीचे कालाढूंगी मार्ग में खड़ी कार से टकरा गया। जिससे घोड़े की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। गनीमत यह रही जब यह घटना हुई उस समय घोड़े पर कोई पर्यटक घुड़सवारी नही कर रहा था जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि 25 फीट की ऊँचाई से गिरने के कारण घोड़े की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना से घोड़ा चालकों में प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। घोड़ा चालक संघ के अध्यक्ष मोहम्मद उमर का कहना है घोड़ों के लिए बनाए गए तिरपाल के अस्थायी शेडों को प्रशासन ने हटवा दिया था। बारिश से घोड़ों के बचाव के लिए अस्थायी रूप से बांधी गई तिरपाल तेज हवा के साथ घोड़े के ऊपर लिपट गए जिसके चलते घोड़ा खाई में गिर पड़ा। घटना के बाद अभी तक प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा उनकी सुध लेने नही पहुचा है।
आपकों बता दे पर्यटन सीजन के दौरान सैकड़ों की संख्या में पर्यटक घुड़सवारी का आंनन्द ले बारह पत्थर पहुँचते है।


Spread the love
error: Content is protected !!