नैनीताल– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मतदान को लेकर लोगों को किया जागरूक

Spread the love

नैनीताल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रांत सह संगठन मंत्री विक्रम पासवान के नेतृत्व में सोमवार को 100 प्रतिशत मतदान करने को लेकर लोगों को जागरूक किया। जिसमें नगर के मल्लीताल स्थित पंत पार्क पर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें कहा गया कि युवा, बुजुर्ग, महिला, किसान सबसे पहले मतदान करें। अखिल विद्यार्थी परिषद द्वारा लोगों से अपील की गई की ऐसी सरकार को वोट दे जो सेना के सम्मान के लिए संकल्पित सरकार हो।

कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नारा था एक वोट सेना को अपमानित करने वालों पर चोट ,शिक्षा माफियाओं पर चोट, नक्सलवाद पर चोट, भ्रष्टाचार पर चोट, मेरा वोट नोटा पर चोट के अंतर्गत समस्त जनता के समक्ष जागरूकता अभियान चलाया गया।

वहीं आमजन से कहा कि 2022 में लोकतंत्र का पर्व विधानसभा चुनाव संपन्न होने जा रहा है। बताया कि हम नागरिकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें।


Spread the love
error: Content is protected !!