नैनीताल । एरीज कर्मचारियों का अपनी मांगों को लेकर सोमवार को पांचवे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा ।
बता दें की कर्मचारियों का आरोप हैं की एरीज द्वारा जितनी भी भर्तिया निकाली जा रही है, उसमें प्रोन्नति तथा अन्य में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है, जिससे नये चयनित कार्मिक कार्यभार ग्रहण करने से कतरा रहे है ।
वही एरीज कर्मचारी संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार शर्मा एवं सदस्य वी0के0 सिंह ने अवगत कराया कि संस्थान के पदोन्नति संबंधी प्रकरण वर्ष 2015 से उच्च न्यायालय के समक्ष चल रहा था । जिसके बाद न्यायालय के वर्ष 2018 में आदेश के बाद भी एरीज प्रशासन द्वारा याचिकाकर्ता कार्मिकों की पदोन्नति नहीं की गई।
जिसके क्रम में संबंधित कार्मिकों द्वारा उच्च न्यायालय में निदेशक के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल की गई। जिसके क्रम में न्यायालय ने आदेश पारित किया कि जल्द ही सेवानियमावली तैयार कर कर्मचारियों को पदोन्नति दी जाए ।
साथ ही कहा की एरीज के निदेशक द्वारा न्यायालय से बचने एवं न्यायालय को गुमराह करने के लिए अपने स्तर से ही बिना कोई समिति का गठन कराते हुए अपने चहेतों की गलत ढंग से पदोन्नति कर दी गई। लेकिन नियमानुसार उन कार्मिकों को पदोन्नति नहीं दी गई। जिन्होंने न्यायालय की शरण ली थी।