नैनीताल– एरीज कर्मचारियों का अपनी मांगों को लेकर छठवें दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन

Spread the love

नैनीताल।अपनी विभिन्न मांगो को लेकर एरीज कर्मचारी संघ का मंगलवार को छठवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।
प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कहा की संघ ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी की जीरो टोलरेंस (भ्रष्टाचार के विरुद्ध) की शुरुआत का प्रण लेते हुए सुझाव एवं शिकायत पेटिका व ईमेल आईडी उपलब्ध कराई थी। जिसके माध्यम से एक पूर्व कार्मिक प्रशांत कुमार के पुनः ग्रहण अधिकार (सपमद) मांगे जाने के उपरांत भी, उन्हें 8 नवंबर 2021 को बिना पुनः ग्रहण अधिकार (सपमद) के कार्यमुक्त किया गया था। जबकि पूर्व में उच्च वर्ग के अधिकारियों को यह विकल्प दिया गया है। इसके अतिरिक्त वर्तमान निदेशक एरीज में स्वयं पांच वर्ष की समंद लेकर निदेशक पद पर कार्यरत है। जबकि भारत सरकार डीओपीटी के नियमानुसार दो वर्ष से अधिक तक सपमद नही दिया जा सकता है।

जिस पर उन्होंने कहा की प्रशांत कुमार को पुनः ग्रहण अधिकार (सपमद) मिलना चाहिए जो कि एक कार्मिक का अधिकार है ।जिसे डीएसटी ऑडिट विंग ने भी निर्देशित किया था। जिसके साक्ष्य प्रशांत कुमार द्वारा संघ द्वारा जारी की गई ईमेल में भी उपलब्ध कराये हैं। जिसपर प्रशांत की शिकायतों को संघ ने सक्षम अधिकारियों के समक्ष शिकायत के निराकरण के लिए रखा है।
इसके साथ ही राकेश कुमार की भी शिकायत संघ पेटिका में प्राप्त की गई। जिसमे लिखा गया था की उनकी अवैधानिक रूप से 2017 में धनराशि कटौती कर दी गई जबकि इस संस्थान में ग्रुप ए के अधिकारियों के ऑडिट (सीएजी) के निर्देश के बावजूद भी कटौती नही की गई।
इस दौरान। संघ के सदस्य कांतिराम मेथानी ने प्रबंधन से मांग की जिन कार्मिकों की पदोन्नति गलत तरीके से रोका गया है उन्हे अविलंब बहाल करें अन्यथा संघ उच्चतर करवाई करने को बाध्य होगा।


Spread the love
error: Content is protected !!