भीमताल। ब्लॉक के ग्राम पंचायत खेरोला पाण्डे की विकास योजनाओ का धरातलीय निरीक्षण किया डॉ. हरीश सिंह बिष्ट
खेरोला पाण्डे में ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान किरन पलड़िया की अध्यक्षा में आयोजित खुली बैठक की समीक्षा व विकास योजनाओ का निरीक्षण किया बैठक में ग्रामीणों ने मार्ग चौड़ीकरण की मांग रखी जल्द निराकरण हेतु प्रमुख ने आश्वस्त किया। विद्युत विभाग से संबंधित तारो के लगे होने व बार बार बिजली कटौती की समस्या से अवगत कराया प्रमुख ने एक सप्ताह में तारो के झूलने की समस्या व लॉपिंग को हल कराने के निर्देश दिए। खैरोला पांडे की पेयजल के लिए 1करोड़ 24 लाख से बिछाई जाएगी ग्रामीणों ने आभार जताया। प्रमुख ने कहा खेरोला से पशुपालन के छेत्र में जो रोजगार करना चाहते हैं एक व्यक्ति को बकरी पालन व गौ पालन दिया जायेगा। साथ ही उद्यान विभाग को बागबानी करने वाले किसानों को पेड़ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम प्रधान किरन पलड़िया, हेमा आर्य, जया बोहरा,लता पलड़िया , विजय शर्मा, नंदा बल्लभ दुमका, पीतांबर दुमका, सतीश दुमका, मोहन सुनेरी, भुवन पलड़िया,रमेश पलड़िया नवीन पलड़िया, गणेश पलड़िया, नवीन क्वीरा, ईश्वरी दत्त, कृष्ण पलड़िया, दुर्गा दत्त पलड़िया, धीरेंद्र जीना, बीडीओ के एन शर्मा, कैलाश गोस्वामी, कृषि डॉo ममता जोशी,विद्युत पुष्कर चनियाल,काजल रेकूनी, जल संस्थान हर्षित कुमार, उद्यान निहारिका शर्मा,हरीश श्री वास्तव मोहन राम, धीरेंद्र जीना,कमल कुल्याल सहित ग्रामीण विभागीय अधिकारी मौजूद रहे
Rohit Verma
संपादक