नैनीताल : ब्लॉक प्रमुख ने जनसंवाद में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, विभागीय अधिकारियों को समाधान करने के दिए निर्देश

Spread the love

नैनीताल। विकास खंड सभागार में आयोजित जनसंवाद दिवस में ब्लॉक प्रमुख डॉ.हरीश सिंह बिष्ट ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान प्रमुख ने विगत दिनों जिलाधिकारी नैनीताल से दिव्यांगजनों हेतु शिविर लगाने की मांग की। समाज कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को विकासखंड में दिव्यांग जनों हेतु शिवीर लगाया।

शिविर में जॉच प्रमाण पत्र, यूडीआईडी,बनाये प्रमुख ने ऐसे शिविरो का ग्रामीणों से लाभ लेने की अपील की। जिसमे 16 प्रमाण पत्र जारी किए गए 36 लोगो ने पंजीकरण कराया। प्रमुख ने कहा लोग विकलांग प्रमाण पत्र बनाने आए आधार कार्ड बनाने आए आधार कार्ड वाले देर में आने से लोगों को पूरा लाभ नहीं मिल पाया।

18 वर्ष से अधिक के दिव्यांग आधार कार्ड के लिए आए पांडे गांव कुo रेखा , हरीनगर जांगलिया गांव यशवन्त कुमार 18 से अधिक आयु होने से आधार नही बन पा रहा था। आज तक आधार कार्ड नहीं बना था। प्रमुख द्वारा जिलाधिकारी से इस शिविर को लगवा कर आधार बनवाया इसमें प्रधान पूरन लाल सजन लाल साह, पूर्व प्रधान जीवन पलड़िया, ने पांडेगाव से दिव्यांग को लाकर आधार बनाने में सहयोग किया । मात्र दो ही लोगो के अधार बन पाए। फिर भी अधिकांश लोगों ने इसका फायदा उठाया।

जनसंवाद में पेंशन, राशनकार्ड सड़क, पेयजल ,अन्य मुद्दे छाए रहे। विभागीय अधिकारियों को गंभीरता से ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत अनिल चनौतिया,प्रधान पूरन भट्ट, कमलेश आर्य, दिनेश चंद्र, लक्ष्मण गंगोला, नवीन पलड़िया, ललित मोहन, पूरन लाल,जीवन पलड़िया,कमल गोस्वामी,ईश्वरी दत्त, धर्मेन्द्र शर्मा, महेश भण्डारी,उमेश पलड़िया, गोविन्द राणा,सभासद आशा उप्रेती, प्रेम मेहरा,मुकेश पलड़िया, जीवन पलड़िया, सजन लाल साह,नवीन क्वीरा, दुर्गा दत्त पलड़िया,जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घड़ियाल, खाद्य सुरेंद्र विष्ट सहायक विकास अधिकारी महेश्वर सिंह अधिकारी, कैलाश गोस्वामी,मोहमद चांद, पूनम रावत खण्ड शिक्षा मान सिंह, कृषि , डा. ममता जोशी,सहित ग्रामीण विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!