नैनीताल : एनसीसी कैडेटों के सम्मान में रेड हैकल दिवस समारोह का किया आयोजन

Spread the love



नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में आज एनसीसी रेड हैकल डे आयोजित किया गया , इस कार्यक्रम में विभिन्न राष्ट्रीय शिविरों विदेश यात्राओ, साहसिक कैम्प, अकैडमी अटैचमेंट और अन्य गतिविधियों में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में कैडेटों और विश्वविद्यालय के शिक्षकों सम्मिलित थे। कैडेट्स ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि, कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंद्र विजय नेगी ने कैडेट्स को उत्कृष्टता की खोज जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आज इस उल्लेखनीय अवसर, रेड हैकल डे, पर यहां उपस्थित होना सम्मान की बात है।

परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करने के लिए कैडेटों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा इस रेड हैकल दिवस पर, मैं गर्व से भर गयी हूं क्योंकि मैं असाधारण युवाओं की इस सभा के सामने खड़ी हूं, जिन्होंने न केवल शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, बल्कि एनसीसी में अपनी भागीदारी के माध्यम से सेवा और अनुशासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित की है।

एनसीसी नेवी और आर्मी विंग कैडेटों को उनके उल्लेखनीय योगदान और उपलब्धियों के सम्मान में कुल 150 प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। मेजर एचसीएस बिष्ट ने अपने उद्घाटन भाषण से उपस्थित लोगों का स्वागत किया, जबकि लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह ने हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन दिया।

कार्यक्रम का समन्वय प्रोफेसर ललित तिवारी द्वारा किया गया, जिन्होंने समारोह का संचालन किया।

इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो संजय पंत, अधिष्ठाता कला प्रो इन्दु पाठक, परीक्षा नियंत्रक डॉ महेंद्र राणा, डॉ हिमांशु लोहानी, डॉ दिव्या , डॉ सन्तोष, सूबेदार मेजर प्रदेश चंद्र, हवलदार अजय कुमार, डॉ दीपक मेलकनी, छात्र संघ अध्यक्ष सुभम् बिष्ट सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे ।


Spread the love
error: Content is protected !!