
रामनगर- बीते माह 18-19 अक्टूबर को हुई अतिवृष्टि से रामनगर स्थित गिरिजा देवी मंदिर का पुल एवं मंदिर के अन्य आधारभूत ढांचे क्षतिग्रस्त होने के चलते मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर आगामी 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष लगने वाले मेले को गिरिजा देवी मंदिर समिति द्वारा स्थगित कर दिया गया है। वहीं मंदिर परिसर में विभिन्न आधारभूत ढांचे एवं पुल के मरम्मतीकरण की कार्यवाही जारी होने के चलते व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर परिसर को श्रद्धालुओं के लिए 19 व 20 नवंबर तक बंद रखा जायेगा