नैनीताल– डीएसबी परिसर में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

Spread the love

नैनीताल। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डीएसबी परिसर नैनीताल , रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर कुमाऊं विश्वविद्यालय के यू आई आई सी कुमाऊं विश्वविद्यालय, वाणिज्य विभाग, डी एस बी परिसर नैनीताल तथा बी डी पांडे चिकित्सालय के सहयोग से गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन सप्ताह को समर्पित किया गया।
रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि विधायक माननीय सरिता आर्या रही। इस दौरान सरिता आर्या ने जी बी पंत पुस्तकालय के हॉल के रिनोवेशन कार्य का उद्घाटन किया, जिसका कार्य स्वर्गीय डॉक्टर सुचेतन साह द्वारा करवाया गया था। इसके साथ ही उन्होंने पुस्तकालय की साज सज्जा के लिए विधायक निधि से ₹100000 दिए विधायक सरिता आर्या ने स्वर्गीय डॉ. साह के लाइब्रेरी में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है जिससे प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए।
वहीं कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रोफेसर एनके जोशी ने रक्तदान शिविर में सभी अतिथियों तथा विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा भी की।

रक्तदान शिविर का संचालन प्रोफेसर ललित तिवारी निदेशक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा किया गया। डॉ.विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल तथा इस रक्तदान शिविर के आयोजक ने मुख्य अतिथि सरिता आर्या, कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी को धन्यवाद प्रेषित किया ।

कार्यक्रम में प्रोफेसर एल एम जोशी, निदेशक डीएसबी परिसर नैनीताल, प्रोफेसर एल एस लोधियाल, डीएसडब्ल्यू डीएसबी परिसर, नैनीताल प्रोफेसर इंदु पाठक संकायाध्यक्ष कला संकाय, प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा ,प्रॉक्टर डीएसबी परिसर नैनीताल, प्रोफेसर जीतराम , प्रोफेसर संजय टम्टा प्रोफेसर, सावित्री कैरा, डॉ सुषमा टम्टा, डॉक्टर नीलू लुधियान, डॉ भुवन चंद्र, डॉक्टर महेश चंद्र, डॉक्टर लज्जा भट्ट, डॉक्टर हिमांशु लोहनी, डॉ दिव्या पांगती,डॉ. कुबेर गिनती, डॉ.संतोष कुमार, डॉक्टर ममता जोशी , डॉ मनोज पांडे, डॉक्टर जीवन उपाध्याय ,डॉक्टर तेज प्रकाश, पूजा जोशी, अंकिता आर्या,सभासद मनोज साह जगाती, सभासद एवम वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज जोशी, हरीश राणा, पंकज भट्ट छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा, छात्रसंघ सचिव हिमांशु भट्ट, सहित कई छात्र नेता तथा विद्यार्थी, बीडी पांडे अस्पताल ब्लड बैंक के चिकित्सक व टीम उपस्थित रहीं।

इन्होंने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में डॉ ललित मोहन, डॉ दीपक कुमार डॉक्टर नेत्रपाल, हिमानी, सौरभ भावना ,चंद्र प्रकाश तिवारी, अनिल सिंह हिमांशु, हर्ष थापा, अनमोल ,धीरज बिष्ट ,तनुजा शुभम ,तनुज उपरेती ने रक्तदान किया।


Spread the love
error: Content is protected !!