नैनीताल– नगर में तेजी से फैलते नशे के जाल पर अंकुश लगाना और यातायात व्यवस्था में सुधार रहेगी प्राथमिकता: नवनियुक्त कोतवाल धर्मवीर सोलंकी

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी के मल्लीताल कोतवाली के नवनियुक्त कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने रविवार को कोतवाली में पत्रकार वार्ता की।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नियुक्ति के बाद अब उनकी पहली प्राथमिकता नगर में फैल रहें नशे के जाल पर अंकुश लगाना रहेगी। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं।
उन्होंने कहा की आज कहा की आज अधिकांश युवा नशे की गिरफ्त में है जिसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे जिसके तहत नशा करने वालों की काउंसलिंग की जाएगी इसके साथ ही नशे के सौदागरों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जायेगा।
कहा की चौपाल लगाकर नशे के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
इसके साथ ही नाबालिकों द्वारा चलाए जा रहे दुपहिया वाहनों पर भी रोकथाम लगाने के लिए मुहिम चलाई जाएगी,कहा कि यदि कोई नाबालिक बच्चा सड़को पर फर्राटे भरता दिखाई दिया तो अभिभावकों पर कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों पर भी चालानी कार्यवाही की जाएगी। वही उन्होने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील भी की हैं


Spread the love
error: Content is protected !!