नैनीताल। बीते कुछ दिनों पूर्व मल्लीताल में हुए हिट एंड रन केस के बाद भी नियमों का उल्लंघन जारी, शनिवार को भी इसी तरह एक पर्यटक का वाहन नियमों को ताक पर रखते हुए अपर माल रोड में वाहन चलाते हुए तल्लीताल से मल्लीताल तक पहुंच गया। इस बीच कई स्थानीय लोगों ने उसे नियम भी बताए लेकिन पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से नदारद नजर आए।
बता दें की नैनीताल की अपर व लोअर माल रोड में प्रसाशन द्वारा वन वे लागू किया गया है लेकिन कुछ वाहन चालको द्वारा खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन आंख मूंदे बैठा हुआ हैं, और उनकी यही लापरवाही एक बार फिर से बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे रहा है।
इतना ही नहीं बल्कि मॉल रोड में टैक्सी वाहन व निजी वाहन भी सड़क के किनारे खड़े रहते है। जिससे शहर में जाम की स्थिति तो बनती है है वहीं राहगीरो को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिससे एक बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। लेकिन प्रसाशन इससे बेखबर नजर आ रहा है। यूँ लग रहा कि मानो प्रशासन एक और बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा हो।