नैनीताल ठंडी सड़क में स्थित विभिन्न मंदिरों के मार्ग बंद करने से श्रद्धालु आक्रोशित हैं, जिसपर उन्होंने जिला प्रशासन से मार्ग को शीघ्र खोलने की मांग की है।मालूम हो कि शहर के ठंडी सड़क मार्ग में पाषाण देवी मंदिर के समीप पिछले वर्ष से लगातार भूस्खलन हो रहा है जिसके चलते सिंचाई विभाग ने इस मार्ग को पिछले साल सुरक्षा की दृष्टि से आवाजाही के लिए पाषाण देवी के पास से बंद कर दिया था।
इस बार फिर बारिश शुरू होते ही पाषाण देवी मंदिर के पास भूस्खलन होना शुरू हो गया था , जिसके बाद सिंचाई विभाग ने इस मार्ग पर आवाजाही पूरी बंद कर दी, विभाग ने पाषाण देवी मंदिर के पास से मार्ग को बंद करने के साथ ही मल्लीताल नैना देवी मंदिर के पीछे ठंडी सड़क मार्ग को भी पूरी तरीके से बंद कर दिया है , जिससे इस मार्ग के बंद होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है इस बात को लेकर श्रद्धालुओं में भी भारी नाराजगी है, उन्होंने सिंचाई विभाग से इस मार्ग को खोलने की मांग की है।
शनि मंदिर के व्यवस्थापक हेमचंद्र जोशी ने इस मार्ग को खोलने की अपील की है, उन्होंने कहा की सिंचाई विभाग ने मार्ग को शनि मंदिर के पास से बंद करना था, जिससे श्रद्धालु शनि मंदिर , गोलजू मंदिर व शिव मंदिर तक आकर दर्शन कर वापस लौट सकते थे , लेकिन सिंचाई विभाग ने मार्ग को नैना देवी मंदिर के समीप ठंडी सड़क को जाने वाले मार्ग पर ही बंद कर दिया है, जिसके चलते भक्तजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।