नैनीताल। वन्य प्राणी सप्ताह 2022 के अवसर पर गुरूवार को जीबी पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान के सभागार में प्रभागीय वनाधिकारी चन्द्रशेखर जोशी के निर्देशन में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 31 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का विषय ” आओ हम बचायें अपनी पृथ्वी , पर्यावरण एवं वन्य जीवों को रहा ।
फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुरभी नयाल , मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर मल्लीताल , नैनीताल , द्वितीय स्थान आर्थव गुप्ता , सनवाल पब्लिक स्कूल , नैनीताल , तृतीय स्थान शिरिन सैण्ट जेवियर स्कूल नैनीताल , सांत्वना पुरुस्कार रिद्धि बुदलाकोटी , रामा मॉन्टेश्वरी , मल्लीताल , नैनीताल एवं मनताशा , रामा मॉन्टेश्वरी , मल्लीताल , नैनीताल ने प्राप्त किया । वहीं निणार्यक मण्डल में हरीश पन्त , वन दरोगा , नैनीताल वन प्रभाग , नैनीताल एवं डॉ ० हिमांशु पांगती , वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी प्राणी उद्यान , नैनीताल रहे।
कार्यक्रम का संचालन बायोलॉजिस्ट अनुज काण्डपाल द्वारा किया गया।
विजयी प्रतिभागियों को आगामी 7 अक्टूबर को पुरस्कृत किया जायेगा ।
इस अवसर पर अजय सिंह रावत , वन क्षेत्राधिकारी प्राणी उद्यान , प्रमोद चन्द्र तिवारी , वन क्षेत्राधिकारी नगरपालिका वन क्षेत्र , प्राणी उद्यान के उप वन क्षेत्राधिकारी धरम सिंह बोनाल , वन दरोगा पुष्कर सिंह मेहरा , महेश सिंह बोरा , खजान चन्द्र मिश्रा , राजेन्द्र कुमार जोशी , विक्रम सिंह मेहरा , फार्मासिस्ट आनन्द सिंह, सिस्टम एनालिस्ट , संदीप कुमार , प्रकाश चन्द्र जोशी , मनोज जोशी , समस्त एनिमल कीपर्स एवं समस्त कर्मचारी समेत विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक / अध्यापिकाऐं उपस्थित रहे ।