नैनीताल। बीते दिनों उठा भाजपा विधायक प्रत्याशी सरिता आर्य के जाति प्रमाण पत्र का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। जिस सम्बन्ध सरिता आर्य को तहसीलदार से नोटिस भी भेजा गया है। जिस सम्बन्ध में सरिता आर्य ने कहा कि शिकायतकर्ता के क्या आरोप थे उस सम्बन्ध में उन्हें कोई जानकारी नही है जिसके लिए उन्हें शिकायत कर्ता की एक प्रति चाहिए जिससे वह अपना जवाब पेश कर सकें।
सोमवार को भाजपा विधायक प्रत्याशी सरिता आर्य ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि 2022के विधानसभा चुनाव में उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने विधायक प्रत्याशी घोषित किया है जिससे विपक्षी दलों को भय है कि उनकी हार न हो जाए इसलिए उन्होंने अब उनकी जाति पर सवाल खड़े किए है। कहा इस सबंध में न्यायालय के निर्णय भी उनके पक्ष में है। बावजूद इसके भी विपक्षियों द्वारा उनकी जाति को लेकर सवाल उठाए जा रहें है, और छवि को धूमिल किया जा रहा है।
सरिता आर्य ने कहा कि वह शिकायतकर्ता पर मानहानि का केस करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर वह दोबारा से मैदान में है जिसने मेरे खिलाफ शिकायत की है वह बागडाला गौलापार निवासी हरीश राम है, जबकि वह हमारी विधानसभा में भी नहीं आता है सरिता आर्य ने यह भी कहा कि इस व्यक्ति के द्वारा मेरी जाति को लेकर सवाल उठाया जा रहा है इसके पीछे कोई राजनीतिक मंशा है, इसमें मेरे प्रतिद्वंदी कांग्रेसी शामिल है, मैं इसके खिलाफ मानहानि का दावा करूंगी।