नैनीताल– कुमाऊं विश्वविद्यालय में स्टार्टअप को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन केंद्र द्वारा प्रशासनिक भवन में बिजनेस प्रपोजल के प्रतिभागियों को कुलपति जी द्वारा सम्मानित करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी का स्वागत करते हुए निदेशक के० यू० आई० आई०सी० डॉक्टर सुषमा टम्टा ने केंद्र की वार्षिक गतिविधियों की आख्या प्रस्तुत की व कुलपति जोशी को केंद्र के सदस्यों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर एवं सॉल उड़ाकर समानित किया गया। कुमाऊं विश्वविद्यालय में के० यू० आई० आई० सी० की स्थापना जून 2020 में कुलपति प्रोफेसर एन० के० जोशी के नेतृत्व में की गई थी जिसे 2021 में मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन के इनोवेशन सेल भारत सरकार के द्वारा थ्री स्टार रेटिंग से नवाजा गया ।
सत्र 2021-2022 में केंद्र द्वारा चार तरह की गतिविधियां की गई जिसमें 33 आई० आई० सी० कैलेंडर एक्टिविटी के अंतर्गत डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम, एक्सपोजर फील्ड विजिट, स्टार्ट अप सेशन, उद्यमित्ता सेशन, एम० आई० सी० ड्रावन एक्टिविटी, सेल्फ ड्राइवन एक्टिविटी शामिल हैं।
केंद्र द्वारा मिनिस्ट्री के मेंटर मैटी प्रोग्राम के अंतर्गत राज कुमार गोयल तकनीकी संस्थान नोएडा का भ्रमण किया गया ।
केंद्र के 4 सदस्यों द्वारा इनोवेशन अंबेडकर का प्राथमिक चरण का प्रशिक्षण पूर्ण किया गया । मिनिस्ट्री के इंपैक्ट लेक्चर सीरीज के अंतर्गत केंद्र द्वारा चार इंपैक्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें स्टार्टअप आर एंड डी एंड इनोवेशन उद्यमिता तथा आई०पी०आर० पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए।
इसी क्रम में केंद्र द्वारा बिजनेस प्रपोजल का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे जिन्हें केंद्र द्वारा मूल्यांकन किया गया प्रथम पुरस्कार रजत पटेल को बुक्स इन माउंटेन पर, द्वितीय पुरस्कार तुषार बिष्ट को लॉन्ड्री ऑन व्हील्स पर तथा तृतीय पुरस्कार अनस अहमद को घिंगारू पर दिया गया । कनिका तिवारी, श्वेता नंदा, मयंक कार्की को सांत्वना पुरस्कार दिया गया पुरस्कार प्रदान करते हुए माननीय कुलपति प्रोफेसर एन०के० जोशी द्वारा प्रतिभागियों से उनकी स्टार्टअप को धरातल पर उतारने के लिए कहा गया उन्होंने बताया कि उचित प्रस्ताव पर विद्यार्थियों को कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी कुलपति जी द्वारा के० यू०आई०आई०सी० के सभी सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर ललित तिवारी निदेशक शोध एवं प्रसार द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में डॉ हर्ष चौहान केंद्र के स्टार्टअप समन्वयक द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस अवसर पर समन्वयक के०यू० आई० आई० सी०, डॉक्टर नीलू लोधियाल, प्रोफेसर जीतराम, डॉक्टर गीता तिवारी, डॉ महेश आर्य, डॉ छवि आर्या, डॉ नरेंद्र, डॉक्टर नंदन सिंह, डॉक्टर नवीन पांडे, कुलसचिव दिनेश चंद्र, विधान चौधरी एवं इंदर रौतेला उपस्थित थे ।


Spread the love
error: Content is protected !!