नैनीताल- पार्किंग शुल्क को लेकर पर्यटकों व कर्मियों के बीच हुआ विवाद

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल घूमने आए पर्यटकों व पार्किंग कर्मियों के बीच पार्किंग शुल्क लेने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। जिसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुच गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को दिल्ली से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने नगर के मल्लीताल स्थित सूखाताल पार्किंग में गाड़ी पार्क करने के लिए पार्किंग शुल्क दिया लेकिन कुछ देर बाद पर्यटकों ने पार्किंग पर गाड़ी पार्क करने से मना कर दिया और पार्किंग कर्मी से पैसे वापस मानने लगे। जिस पर पार्किंग कर्मी ने पैसे देने से मना कर दिया। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया विवाद बढ़ता गया तो दोनों हाथापाई पर उतारू हो गए औऱ एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुँचे जहां पुलिस के समक्ष भी दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए आपस मे लड़ने लगे और जमकर हंगामा काट दिया। पुलिस की फटकार के बाद दोनों पक्ष शांत हो गए। पर्यटकों का कहना था की पार्किंग पर पार्किंग कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की वहीं दूसरी ओर पार्किंग कर्मियों का कहना हैं की पर्यटकों द्वारा उनके साथ मारपीट व अभद्रता की गई।
प्रभारी कोतवाल प्रेम कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पार्किंग कर्मी व पर्यटकों के बीच आपसी समझौता होने के बाद दोनों को छोड़ दिया गया।


Spread the love
error: Content is protected !!