नैनीताल- पंत पार्क पर अवैध फड़ों को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड पर, अवैध कारोबारियों पर की कार्रवाई

Spread the love

नैनीताल। नगर के मल्लीताल पंतपार्क पर लगने वाले अवैध फड़ो को लेकर हाईकोर्ट के आदेशों के बाद अब जिला प्रशासन ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जिसके चलते रविवार को उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन, पालिका ईओ अशोक कुमार वर्मा व पुलिस टीम के साथ मल्लीताल पंतपार्क पर निरीक्षण करने पहुचे। जहां पर टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान झील के किनारे फड़ सजाकर बैठे फड़ व्यवसाइयों के फड़ो को हटाया गया।

बता दें कि बीते कई दिनों से मल्लीताल में झील किनारे फड़ लगाने का मुद्दा काफी गर्माया था जिसके बाद पालिका प्रशासन ने झील के चारों ओर बैंच लगा दिए थे यहाँ तक कि इससे सम्बंधित बोर्ड लगाये थे लेकिन फड़ कारोबारियों पर इसका कोई असर नही पड़ा और वह अपनी मनमानी करते रहें। जिसके बाद जिला प्रशासन पालिका प्रशासन व पुलिस प्रशासन पंतपार्क पर पहुँच गए और मनमानी करते हुए झील किनारे फड़ लगा रहें कारोबारियों को सख्त हिदायत देते हुए उनके दुकानों को हटा दिया गया। इस दौरान निरीक्षण टीम की फड़ कारोबारियों से नोकझोक भी हुई।

एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि फड़ कारोबारियों को झील किनारे फड़ न लगाने की सख्त हिदायद दी गई है और पालिका को अवैध रूप से फड़ संचालन करने वालो पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंतपार्क पर पुलिस जवान की तैनाती के भी निर्देश दिए है।

इस दौरान इस दौरान टीआई हिमांशु चन्द्रा, कोतवाली प्रभारी प्रेम कुमार विश्वकर्मा, एसआई हरीश सिंह आदि मौजूद रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!