
भवाली: भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में निगलाट के समीप एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में बस में सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए।
पुलिस जानकारी के अनुसार रविवार को बस संख्या यूके 04 पीए 2954 हल्द्वानी से बागेश्वर- गरूड़ की ओर जा रही थी की तभी भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में निगलाट के समीप अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पहाड़ी से टकरा गई। गनीमत रही कि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच गए।
वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा यात्रियों को अन्य वाहनो से गन्तव्य तक पहुँचाया गया।