भवाली- चालकों की कमी से जूझ रहा भवाली डिपो, डबल ड्यूटी देने पर मजबूर चालक

Spread the love

भवाली: भवाली डिपो में चालकों की कमी के चलते लंबे समय से बसों के संचालन में दिक्कत आ रही है।
मजबूरन कार्यरत चालको से डबल ड्यूटी करा कर सभी रूटों में बसों का संचालन किया जा रहा हैं। इस समस्या से निपटने के लिए कई बार डिपो द्वारा निगम को पत्र भी भेजा गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई और मजबूरन चालकों को बसों के नियमित संचालन के लिए डबल ड्यूटी करनी पड़ रही हैं।

वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी जीवन राम ने बताया कि वर्तमान में डिपो के पास 57 चालक, 70 परिचालक है, जिसमें से 13 चालकों के पद रिक्त है। जिसके भरने के लिए कई बार निगम को पत्राचार कर समस्या से अवगत कराया गया है। लेकिन अभी कोई कवायद नही हो पाई।


Spread the love
error: Content is protected !!