नैनीताल- पर्यटकों की सहूलियत के लिए एंट्री प्वाइंट पर बनाया जाएगा पर्यटक बूथ

Spread the love

नैनीताल। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे इन दिनों नैनीताल शहर के निरीक्षण पर हैं। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कहा कि शहर के एंट्री प्वाइंट पर पर्यटकों की सहूलियत और कुमाँऊनी परंपरा को पर्यटकों तक पहुंचाने के लिए कुमाऊनी बूथ बनाया जाएगा। जिससे पर्यटकों को नैनीताल शहर की जानकारी दी जाएगी।

रविवार को नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में निरीक्षण पर निकले डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि कोविड के बाद अब स्थिति सामान्य होने के पर विभिन्न शहरों से पर्यटक पहाड़ो का रुख करने लगें है। कहा कि सरोवर नगरी आने वाले पर्यटकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े जिसके लिए नैनीताल के तल्लीताल स्थित गाँधी चौक एंट्री प्वाइंट पर पर्यटकों के लिए कुमाऊनी बूथ बनाया जाएगा। जिसमें सरोवर नगरी आने वाले पर्यटकों को कुमाऊंनी परम्परा से रूबरू कराया जाएगा। और कुमाऊनी परम्परा को बढ़ावा भी मिलेगा।

बताया कि पुलिस भी पर्यटकों सुरक्षा के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। साथ ही जिला विकास प्राधिकरण द्वारा भी सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।


Spread the love
error: Content is protected !!