नैनीताल- रानीबाग पुल बंद होने से मोटर मार्ग पर लगा घंटो जाम, यात्री परेशान

Spread the love

नैनीताल। रानीबाग पुल में निर्माणकार्य प्रगति पर होने के चलते भीमताल हल्द्वानी मोटर मार्ग पर बीते 18 नवंबर से 27 नवंबर तक छोटे बड़े सभी वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबन्ध है। जिसके चलते मैदानी इलाकों से पहाड़ो की ओर जाने वाले वाहनों को ज्योलिकोट से होते हुए गंतव्य तक भेजा जा रहा है। जिस वजह से मोटरमार्ग में जाम स्थिति बन जा रही है। मोटर मार्ग में जाम लगने से रोडवेज की बसों को हल्द्वानी से नैनीताल पहुँचने में 3 से 4 चार घण्टे का समय लग रहा है जबकि बसों को हल्द्वानी से नैनीताल पहुँचने में करीब एक से डेढ़ घण्टे का समय की लगता है। जिसके चलते हल्द्वानी नैनीताल मोटरमार्ग पर पड़ने वाले तमाम गांव नैनागांव, बल्दियाखान, कूण आरुखान, पटवाडागर, देवीधुरा, ताकुला के ग्रामीणों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। वहीं डीएसबी परिसर के विद्यार्थियों को बस के समय से न आने से सड़कों पर घण्टो तक बस का इंतजार करना पड़ रहा है जिससे विद्यार्थी समय पर अपनी कक्षाओं पर नहीं पहुँच पा रहें है।

– सुबह 10 बजे से बस के लिए खड़े हैं इंतजार करते करते 11:30 हो गया है जिससे कॉलेज भी समय से नहीं पहुँच पाएंगे।
छात्रा- गुंजन बिष्ट


Spread the love
error: Content is protected !!