
नैनीताल – कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के छात्रों व छात्र नेताओं ने छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर सोमवार को कुलपति एनके जोशी को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं का कहना है कोरोना के चलते पिछले तीन वर्षों से परिसर में छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए है जिसका सीधा प्रभाव छात्र राजनीती पर पड़ रहा हैं।
छात्रों का कहना हैं की कोरोना का हवाला देते हुए पिछ्ले तीन सालो से छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाए गए हैं लेकिन प्रदेश में बीते कुछ समय से तमाम चुनावी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, साथ ही कहा की छात्रसंघ छात्रों व विश्विद्यालय के बीच की मजबूत कड़ी हैं लेकिन विवि प्रशासन चुनाव न करवाकर छात्रों के साथ अन्याय कर रहा हैं।
जिस पर छात्र नेताओं ने जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग की, साथ ही कहा की यदि विवि द्वारा जल्द ही छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाए गए तो छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन व अनशन किया जाएगा।
इस दौरान पंकज भट्ट,शुभम कुमार,राहुल नेगी,हर्षित कुमार, सिद्धार्थ ,गिरीश रावत,सुमित कुमार मौजूद रहें।।