नैनीताल : नैनीताल के तल्लीताल स्थित एक होटल
में एक अगस्त (मंगलवार) को संदिग्ध परिस्थिति में मुरादाबाद की महिला इरम
की मौत की गुत्थी ठीक 6 दिन बीतने के बाद भी नहीं सुलझ पाई है। मौत के 6
दिन के बाद भी तल्लीताल थाना पुलिस मृतका का मोबाइल व अन्य तथ्यों को
जुटाने में मशगूल है। दूसरी ओर लोगों को भी इस पूरे घटनाक्रम के खुलासे
का ब्रेसबी से इंतजार हो रहा है।
बता दें कि बीते मंगलवार को तल्लीताल के एक होटल में मुरादाबाद निवासी
इरम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसके बाद उसके साथ उसका
पति बनकर आया युवक भी मौके से फरार था। मृतका के परिजनों ने युवक पर ही
महिला की मौत का आरोप लगाया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवक के
खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। वहीं युवक
भी बुधवार देर रात एक वकील को साथ लेकर पुलिस के पास स्वयं ही आ गया
जिसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ कर उसको छोड़ दिया। वहीं पुलिस ने
बिसरा जांच के लिए भेज दिया। दूसरी ओर शुक्रवार व शनिवार को पुलिस
क्षेत्र में मृतका का मोबाइल की खोज रही है लेकिन अब तक कोई सुराख पुलिस
के हाथ नहीं लग पाया है। मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) विभा
दीक्षित ने बताया कि लगातार तथ्यों को खोजा जा रहा है बताया कि अब तक इरम
का मोबाइल नहीं मिल पाया है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही मामले का
पुलिस खुलासा करेंगी।