नैनीताल। कुमाऊं विवि प्रशासन के परीक्षा अनुभाग की ओर
से सोमवार को विभिन्न 9 कक्षाओं के परीक्षा परिणामों की घोषणा करी दी गयी
है।
विवि के मुख्य परीक्षा नियंत्रक प्रो.महेंद्र सिंह राणा के मुताबिक जिन
कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं उनमें क्रमश: एमएसडब्लू
चौथा सेमेस्टर,बीबीए टूरिज्म चौथा सेमेस्टर,बीएससी फैशन डिजाईनिंग चौथा
सेमेस्टर,बीएससी आईटी चौथा सेमेस्टर तथा दूसरा सेमेस्टर, डिप्लोमा इन
योगा एल्टरनेटिव थरेपी दूसरा सेमेस्टर,बी.वीओसी हास्पिलिटी मैनेजमैंट
दूसरा सेमेस्टर,बीए ऐनीमेशन छठवां सेमेस्टर तथा एलएलबी दूसरा सेमेस्टर
शामिल हैं। डा.राणा के मुताबिक परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल विवि की
बैवसाईट डब्लूडब्लूडब्लू डाट केयूएनटीएल डाट एनईटी के माध्यम से देख सकते
हैं।