नैनीताल : कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Spread the love



नैनीताल। DSB परिसर द्वारा आयोजित कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फ़ुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आज DSA मैदान में शुभारंभ हुआ। जिसमें प्रतियोगिता के छह मैच आज ही ले गये। प्रथम मुक़ाबला MBPG कॉलेज हल्द्वानी तथा पाल कॉलेज हल्द्वानी के मध्य खेला गया। जिसमें MBPG कॉलेज में पाल कॉलेज को 1-0 से हराया आज का दूसरा मुक़ाबला DSB परिसर नैनीताल ने पी जी कॉलेज काशीपुर के मध्य खेला गया। जिसमें DSB परिसर नैनीताल ने काशीपुर को 3-1 से हराया प्रतियोगता का तीसरा मुक़ाबला रुदपुर व बाजपुर के मध्य खेला गया इसमें रुद्रपुर ने बाजपुर को 5-0 से हराया चौथा मैच पी जी कॉलेज रामनगर तथा PG कॉलेज खटीमा के मध्य खेला गया जिसमें रामनगर ने खटीमा को 3-0 से हराया इस प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफ़ाइनल DSB परिसर नैनीताल तथा रुद्रपुर के मध्य खेला गया इसमें DSB ने रुद्रपुर को 1-0 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया इसी क्रम में द्वितीय सेमीफ़ाइनल रामनगर तथा MBPG कॉलेज हल्द्वानी के मध्य खेला गया। जिसमें रामनगर ने MBPG कॉलेज को 3-0 से शिकस्त देकर फ़ाइनल में प्रवेश किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायिका सरिता आर्य जी थी इसके अतिरिक्त अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर संजय पंत प्रो. ललित तिवारी प्रोफ़ेसर डीएस बिष्ट ,डॉक्टर संतोष कुमार अनिल गढ़िया , पवन बिष्ट , सुरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, सौरभ रावत अपूर्व बिष्ट, देवेंद्र सिंह बोरा मंडल सुनील कुमार ,अनिता रावत, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!