नैनीताल। ठगी करने वाले आम लोगों को ठगने की नित नए
उपाय आजमा रहे हैं ताजा मामला नैनीताल का है जहाँ पर बीते दिनों
मैट्रोपोल में अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किये जाने के दौरान प्रभावित
परिवारों में से एक लडक़ी का रोता हुआ वीडियो वायरल हो गया। शातिर ठगों ने
लडकी के वीडियो में छेड़छाड़ कर क्यू आर कोड लगाकर अधिक से अधिक डोनेशन
करें का कैप्शन डाल दिया अब तक न जाने कितने लोग मदद के नाम पर किसी
जालसाज को पैसा दे चुके हैं।
बता दें कि नैनीताल निवासी आसिफ ने जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर देखी तो
पहले उन्होंने चेक करने के लिये 1 रूपया डाला फि र उक्त नम्बर में फोन कर
वास्तविकता को जानना चाहा तो पता चला जुवेदिल नाम का युवक मुजफ्फ रनगर का
है जैसे ही उसे पता चला उसकी असलियत सामने आ जायेगी उसने फोन काट दिया।
आसिफ कहते हैं कि इस पूरे मामले को लेकर वो पुलिस में शिकायत भी दर्ज
करायेंगें। उन्होंने सभी से भी गुजारिश की है कि भावनात्मक प्रहार करने
वाले ऐसे ठगों से सावधान रहें।