नैनीताल । शहर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री राम
सेवक सभा के तत्वावधान में बुधवार से नैनीताल नगर में 121 वें आठ दिवसीय
श्री मां नंदा देवी महोत्सव का आगाज हो गया है। कुमाऊं भर के विभिन्न
ग्रामीण क्षेत्रों से आए छोलिया कलाकारों ने महोत्सव के उद्घाटन मौके पर
छोलिया नृत्य प्रस्तुत कर नगर का माहौल नंदामय बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी।
इससे पूर्व मल्लीताल स्थित श्री राम सेवक सभा प्रांगण में सभा परिवार की
ओर से अतिथियों,गणमान्य जनों समेत सभी भक्तजनों का स्वागत किया गया। उसके
बाद अतिथियों ने विधिवत रुप से दीप जलाकर 121वें श्री मां नंदा देवी
महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कुमाऊं आयुक्त
दीपक रावत ने कहा कि संस्कृति हमारी पहचान है और परंपराएं हमें आगे
बढ़ाती हैं वहीं पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ.योगेंद्र सिंह रावत ने कहा की
मां नंदा हमारी ऊर्जा है तथा यहां के पर्वत हमें आह्लादित करते हंै।
जिले के पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि कैलाश पर्वत हमारे
हौसलें हैं। कहा कि मां का आशीर्वाद से सब खुश एवम प्रसन्न रहे ।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में विधायक सरिता आर्या ने सभी को मां नंदा देवी
महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभा की ओर से कई वर्षो से महोत्सव
का आयोजन सफलतापूर्वक किया जाता रहा है। इससे पूर्व पंडित भगवती प्रसाद
जोशी ने मंत्रोचार तथा नंदा पूजा के साथ दीप प्रज्वलन अतिथियों से
करवाया। उद्घाटन से पूर्व सभा परिवार के पदाधिकारी व सदस्य अतिथियों को
गोलघर से कुमाऊंनी टोपी में संस्कृतिक जलूस के साथ लेकर सभा भवन पहुंचे
जहां उनका भव्य स्वागत हुआ।
इससे पूर्व सभा के महासचिव जगदीश चंद्र बवाड़ी ने अतिथियों समेत सभी का
सभा परिवार की ओर से स्वागत किया। कार्यक्रम में यशपाल रावत द्वारा
पर्यावरण संरक्षण हेतु दिए 51पौधों का पूजा भी किया गया जिससे पर्यावरण
संरक्षण की सीख मिले । अंत में अतिथियों ने लाल एवम सफेद ध्वज कदली दल को
सौप कर उन्हें हल्द्वानी के लिए रवाना किया। अंत में सभा के पूर्व अध्यक्ष
मुकेश जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घाटन मौके पर एसडीएम प्रमोद कुमार, सभा के विमल चौधरी भीम सिंह भुवन सिंह बिष्ट, गोधन सिंह, ललित मोहन सिंह, गिरीश जोशी हिमांशु पांडे, मुकुल जोशी, पदाधिकारी व
सदस्यों के साथ पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा समाजसेवी का डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ,विमल अधिकारी ,सभासद प्रेमाधिकारी, निर्मल चंद्र, सपना बिष्ट, रेखा आर्य, डॉ सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, डॉक्टर हरीश बिष्ट विधायक प्रतिनिधि, मनोज जोशी पूर्व विधायक डॉक्टर नारायण सिंह जंतवाल प्रकाश पांडे डॉ पल्लवी रीना मेहरा सभासद तारा राणा विक्रम बिष्ट हरीश राणा जेके शर्मा हिमांशु जोशी तेज सिंह नेगी कमलेश दढ़ियाल मनीष जोशी विक्रम सिंह पवन व्यास के साथ ही ही अतिथिगण समेत काफी संख्या में भक्तजन मौजूद थे। संचालन
प्रो. ललित तिवारी, हेमंत बिष्ट, नवीन पांडे तथा मीनाक्षी कीर्ति ने
संयुक्त रुप से किया।