विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने व जनता को जागरूक करने के लिए नैनीताल पुलिस व अर्द्धसैनिक बल ने निकाला फ्लैग मार्च

Spread the love

नैनीताल–आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नैनीताल क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी के नेतृत्व में आइटीबीपी व सीआरपीएफ के जवानों ने गुरूवार को संयुक्त रूप से थाना तल्लीताल और कोतवाली मल्लीताल क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर जनता को मतदान के लिए जागरूक किया।


फ्लैग मार्च तल्लीताल डाँट से शुरू होकर इंडिया होटल, पंत पार्क, कोतवाली मल्लीताल, मस्जिद तिराहा होते हुए मेट्रो पाल, पार्किंग चीना बाबा तिराहे से नैनीताल क्लब होते हुए माल रोड से तल्लीताल बाजार होते हुए थाना तल्लीताल पहुंच कर समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च के दौरान कोतवाल प्रीतम सिंह, थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहिताश सिंह सागर, आइटीबीपी व सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान समेत थाना तल्लीताल कोतवाली, मल्लीताल का पुलिस मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!