नैनीताल : पॉलिटेक्निक की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

Spread the love




राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का समापन डीएसए मैदान नैनीताल में मार्च पास्ट एवं अन्य प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। संस्था के प्रधानाचार्य आनंद सिंह बिष्ट, क्रीड़ाधिकारी नवनीत मिश्र, क्रीड़ा इंचार्ज राजेश लोहनी, विभागाध्यक्ष प्रतिभा आर्या, रंजना रावत,नीरज वर्मा, शांतनु वर्मा, नरेंद्र सिंह, सुमित किमोठी व्याख्याता भावना आर्य, कविता नेगी, शालिनी, सुभाष पांडे, कमल किशोर, विनोद कुमार, जानकी बिष्ट, राजेश पांडेय, हरेंद्र देव, रजनीश भूटानी, दीक्षा, बबीता आर्या , बीना बसेरा एवं अन्य स्टाफ ने प्रतियोगिताओं को संपन्न करवाने में अपना बहुमूल्य समय एवं उत्साह दिखाया। आज के कार्यक्रम में 100 मीटर छात्र वर्ग में दीपेश वर्मा(प्रथम), निखिल कोहली (द्वितीय), हेम चन्द्र (तृतीय), छात्रा वर्ग में अंजली उप्रेती(प्रथम), अंजली बिष्ट (द्वितीय), चेतना देओपा (तृतीय), 200 मीटर छात्र वर्ग में हेम चन्द्र पड़लिया (प्रथम), प्रियांशु जोशी (द्वितीय), निखिल कोहली (तृतीय), छात्रा वर्ग में रिया जोशी (प्रथम), रिया डोर्बी (द्वितीय), चेतना देओपा (तृतीय), 400 मीटर छात्र वर्ग में बृजेश मेहरा (प्रथम), कमला सिंह धनक (द्वितीय), विनोद डालाकोटी(तृतीय), छात्र वर्ग रिया डोर्बी (प्रथम), चेतना देओपा (द्वितीय), खुशी (तृतीय), 800 मीटर छात्र में वर्ग विनोद डालाकोटी(प्रथम), दीपक बोहरा(द्वितीय), सूरज (तृतीय), 4*100 रीले छात्र वर्ग में एवरेस्ट हाउस प्रथम, सुमेरू हाउस द्वितीय एवं छात्रा वर्ग में सुमेरू हाउस प्रथम एवं कैलाश हाउस द्वितीय स्थान में रहे, गोला फेंक छात्र वर्ग में पियूष पपनाई(प्रथम), रोहित जोशी(द्वितीय) ,मुकेश भट्ट (तृतीय) एवं छात्रा वर्ग में मीनाक्षी बिष्ट (प्रथम), प्राची जोशी(द्वितीय) एवं गीता मटियाली (तृतीय) स्थान में रहे। प्रधानाचार्या आनंद सिंह बिष्ट जी महोदय ने बच्चों का मनोबल एवं साथ ही छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में संस्था के स्टाफ संजय शर्मा जी, कीर्ति राम जी, हेमा पंत मैम, सौरभ जोशी जी, महेंद्र जी, किशन सिंह जीना जी, गिरधारी जी, बद्री गिरी जी, राधिका, राधा, तुलसी ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया । फार्मेसी के छात्र छात्राओं ने फर्स्ट एड टीम के रूप में अपने दायित्यों का निर्वहन किया ।


Spread the love
error: Content is protected !!