नैनीताल– एसबीआई ने चिड़ियाघर के दो बंगाल टाइगर और दो गुलदारों को लिया गोद

Spread the love

नैनीताल। बीते दो सालों में कोरोना काल के चलते नैनीताल स्थित जीबी पंत प्राणी उद्यान पर्यटकों की कमी से जूझ रहा था, जिससे जू की आय पर इसका बुरा असर पड़ा। जिसके चलते अब जू को इस स्थिति से उबारने के लिए एसबीआई आगे आया है। जिसको लेकर शनिवार को डीएफओ टीआर बीजूलाल को स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर आशीष गैरोला, नैनीताल शाखा की चीफ मैनेजर रेनू भंडारी, सीनियर एसोसिएट अभिषेक द्वारा संयुक्त रुप से 10 लाख रुपये का चेक दिया गया साथ ही चिड़ियाघर के दो बंगाल टाइगर व दो गुलदारों को गोद लिया गया।

गौरतलब हो की कोरोना के चलते बीते 2 सालों से चिड़ियाघर में पर्यटकों की आमद कम होने से चिड़ियाघर की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी। स्टेट बैंक द्वारा वन्यजीवों को गोद लेने से जू प्रबंधक कमेटी को बहुत बड़ी सहायता मिली है।
बैंक प्रबंधक देवाशीष मित्रा ने बताया कि सीएसआर फंड से बीते चार वर्षों से बैंक द्वारा चिड़ियाघर के जीवो को अंगीकृत करने की पहल शुरू की गई है।

एसबीआई हल्द्वानी के उप महाप्रबंधक देवाशीष मित्रा ने बताया कि सीएसआर फंड से पिछले चार वर्षों से बैंक द्वारा चिड़ियाघर के जीवों को अंगीकृत करने की पहल शुरू की गई थी। मगर सीएसआर फंड में अधिक बजट नहीं होने के कारण अभी तक करीब 30 हजार की धनराशि ही दी जा रही थी। इस बार बैंक ने 10 लाख की धनराशि की मदद की है।


Spread the love
error: Content is protected !!