नैनीताल। नगर के माल रोड क्षेत्र में दिनदहाड़े दो युवकों ने स्कूटी से राह चलती महिला का पर्स छीनने की कोशिश की इस दौरान दोनों युवक स्कूटी में अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरे । पुलिस ने युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम नैनीताल की मॉलरोड से कुछ महिलाएं तल्लीताल की तरफ जा रही थी।की तभी दो युवक अपनी स्कूटी संख्या यूके 04 ऐई 3268 से मल्लीताल की तरफ से आ रहे थे, तभी युवको ने एक महिला के पर्स पर झपट्टा मार दिया और फरार होने की कोशिश करने लगे लेकिन महिला के हाथ से पर्स नहीं छीन पाए औऱ अनियंत्रित होकर स्कूटी समेत सड़क पर जा गिरे। इस दौरान महिला की चीखने की आवाज सुन मौके पर राहगीरों ने दोनों युवकों की पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई जहां पर दोनों से पूछताछ की गई।

एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि महिला द्वारा युवकों के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की जिसके चलते पुलिस ने भवाली सेनेटोरियम निवासी 21 वर्षीय नितिन व आयुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही बुधवार को दोनो युवको को कोर्ट में पेश किया जाएगा।