नैनीताल– गणतंत्र दिवस परेड में पुलिस की छह और एनसीसी कैडेट्स की दो टुकड़िया करेंगी प्रतिभाग, कल होगी फुल ड्रेस रिहर्सल

Spread the love

नैनीताल। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर पुलिस विभाग जोर शोर से अपनी तैयारियों में जुटा हुआ हैं। इस वर्ष डीएसए मैदान में पुलिस की छह और दो एनसीसी कैडेटों की टुकड़िया परेड करेंगी। साथ ही सीपीयू का बाइक दस्ता परेड की अगुवाई करेगा।

सोमवार को परेड कमांडर भवाली सीओ नितिन लोहनी व परेड कमांडर द्वितीय सीओ विभा दीक्षित नैनीताल के नेतृत्व में पूर्वाभ्यास किया जा रहा है।
परेड में पहुचे एसपी क्राइम जगदीश चंद्रा ने बताया कि जनपद में इस वर्ष गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। बताया कि सभी टोली अच्छे से अभ्यास कर रही है ,साथ ही अन्य व्यवस्थाएं है। कहा कि पूर्वाभ्यास के दौरान जो कमिया रह गई है उनमे सुधार किया जा रहा हैं। परेड में पुलिस टुकड़ियों के साथ ही सीपीयू, डाग स्कॉट, अग्निशमन विभाग कर्मी भी प्रतिभाग करेंगे।

24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। साथ ही परेड में अन्य विभागों द्वारा भी झांकियां निकाली जाएगी।

इस दौरान रमेश सिंह नेगी, टुकड़ी कमांडर उमाकांत मिश्र, राजकुमार, हरजीत सिंह, दान सिंह, लता खत्री नीतू सिंह समेत तमाम कर्मी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!