नैनीताल– डीएसबी परिसर की शोध छात्रा सुबिया नाज ने मेहनत, लगन और परिश्रम से पास की यूजीसी नेट की परीक्षा

Spread the love

नैनीताल। वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की शोध छात्रा सुबिया नाज ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय शिक्षा पात्रता( नेट )उत्तीर्ण की है। सुबीया नाज वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल की वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ.आरती पंत के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं। सुबीया ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार, शोध निर्देशिका तथा गुरुजनों को दिया है। इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष एवम संकायाध्यक्ष प्रो.अतुल जोशी सहित विभाग के अन्य प्राध्यापक डॉ.आरती पंत, डॉ.विजय कुमार, डॉ.ममता जोशी,डॉ. निधि वर्मा, डॉ.हिमानी जलाल, डॉ.मनोज पांडेय, डॉ.जीवन उपाध्याय, अंकिता आर्या, डॉ तेज प्रकाश, पूजा जोशी , शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी ,डॉक्टर आशीष तिवारी,डॉक्टर महेश आर्य ने बधाई एवम शुभकामना दी है।


Spread the love
error: Content is protected !!