नैनीताल – वन विभाग के साथ कूड़ा डम्प क्षेत्रों का सर्वे करें राजस्व व स्थानीय नगर इकाई, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने दिए निर्देश

Spread the love

नैनीताल- जिलाधिकारी ने जनपद में ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबन्धन को लेकर मिशन मोड़ में कार्य करने के निर्देश दिए है। उन्होंने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी को अपने क्षेत्रान्तर्गत वन व स्थानीय नगर इकाई के साथ सर्वे करते हुए कूड़ा डम्प क्षेत्रों का सर्वे कर सफाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में ठोस कूड़ा अपशिष्ट प्रबन्धन प्रणाली के निस्तारण को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। एक ओर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग को अपने क्षेत्रान्तर्गत सर्वे करने कर सफाई करने को कहा है। वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भागीदारी भी इस कड़ी में जोड़ दी है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह की महिलाये लोगों को कूड़ा प्रबन्धन को लेकर जागरूक करेगी। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी को अपने क्षेत्रान्तर्गत वन व स्थानीय नगर इकाई के साथ सर्वे करते हुवे कूड़ा डंप क्षेत्रों साफ सफाई करने के निर्देश दिए। साथी सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!