नैनीताल– दिव्यांगजनों एंव 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा को लेकर निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित शैड्यूल में हुआ बदलाव

Spread the love

हल्द्वानी – विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शान्तिपूर्ण निष्पक्ष पारदर्शिता एंव निर्भीकता के साथ सम्पन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशो के क्रम में जनपद के दिव्यांगजनों एंव 80 वर्ष से अधिक के आयु मतदाताओं की डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा 04 फरवरी से शैड्यूल निर्धारित किया गया था किन्तु जनपद में हो रही भारी वर्षा को देखते हुए 56-लालकुआं विधानसभा में 05 एव 06 फरवरी, 57-भीमताल विधानसभा में 07 एव 08 फरवरी, 58-नैनीताल विधानसभा में 07 एव 08 फरवरी, 59-हल्द्वानी विधानसभा में 04 एव 05 फरवरी, 60-कालाढूंगी में 05 एव 06 फरवरी, 61-रामनगर विधानसभा में 05 एव 06 फरवरी, को मतदान किया जाएगा।


Spread the love
error: Content is protected !!