नैनीताल– पर्यटक को सार्वजनिक स्थल में लोगों से गाली गलौज करना पड़ा महंगा, पुलिस ने की कार्रवाई

Spread the love


नैनीताल। नैनीताल में दिल्ली से नैनीताल घूमने आए युवक को सार्वजनिक स्थल पर गालियां देना व लोगों से अभद्रता करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक को गुरुवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी एक युवक नैनीताल घूमने के लिए आया था, इस दौरान गुरुवार को वह सार्वजनिक स्थल पर लोगों से गाली-गलौज व अभद्रता कर रहा था। जिसपर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक को शांत करने की कोशिश की तो, लेकिन वह शांत होने की बजाए और भड़क गया। जिसके बाद पुलिस उसे धारा 151 /107/116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर थाने ले आई। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि शांतिभंग में गौतम विहार, उस्मानपुर दिल्ली निवासी 20 वर्षीय नदीम को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


Spread the love
error: Content is protected !!