नैनीताल – अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, चार पर्यटक घायल

Spread the love

नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र बल्दियाखान में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में 4 युवक घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर तत्काल उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल भिजवाया जहा घायलों का उपचार जारी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगीना बिजनौर निवासी 4 युवक अपनी कार संख्या यूपी 20सीए 8401 से नैनीताल घूमने आए थे। सोमवार को चारो नैनीताल से वापस लौट रहे थे तभी अचानक बल्दियाखान के समीप नैनागांव में उनकी कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में मौजूद चारो युवक घायल हो गए जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
रूसी बाईपास चौकी इंचार्ज एसआई महेंद्र प्रसाद ने बताया की सड़क हादसे में 30 वर्षीय आदिल, दीगर (30),आसिफ (28) कल्लू (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल भेज दिया गया है।
इमरजेंसी में तैनात डॉ. अजहर ने बताया कि गहरी खाई में गिरने के कारण लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिसमे आदिल नाम का युवक अधिक घायल है।


Spread the love
error: Content is protected !!