नैनीताल– “नशा छोड़ो दूध पियो” अभियान के तहत युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया गया जागरूक, साथ ही दिलाई गई प्रतिज्ञा

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी में युवाओं में बढते नशे से दूर रखने और नशे के दुष्प्रभावो के प्रति जागरुक करने को लेकर शहर के तल्लीताल स्थित गांधी चौक में ग़ैरराजनीतिक संगठन ग्वल सेवा के तत्वाधान में मंगलवार को “नशा छोड़ो दूध पियो” अभियान की शुरूवात की गई। जिसका शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार गिरीश रंजन तिवारी द्वारा किया गया।
इसके साथ ही कार्यक्रम में नशा न करने वाले 50 से अधिक लोगो को सम्मानित भी किया गया।
वहीं इस दौरान प्रो. तिवारी ने युवाओं से नशे से दूरी बनाने की अपील की ताकि देश का आने वाला भविष्य संवर सकें, क्योंकि आज का युवा की कल देश का भविष्य होगा।

वही कार्यक्रम के संयोजक पूरन सिंह मेहरा ने बताया अभियान के दौरान मौजूद सभी छात्र छात्राओं को नशा न करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। इसके साथ ही संस्था के लोगों द्वारा शहर में सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वाले लोगों को रोकने और ठोकने का अभियान भी शुरू किया है।
जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को नशा करने से रोकेंगे इसके साथ ही उन्हें जागरूक भी करेंगे।
उन्होंने बताया की बढ़ता नशा परिवार व समाज के लिए के लिए पीड़ा परेशानी दहशत का कारण बनता जा रहा है नशे के कारण कई कई परिवार संकट से जूझ रहे हैं नैनीताल सहित पूरे उत्तराखंड में नशे से अनगिनत दुखदाई घटनायें हुई है कई कई लोग काल के गाल में समा गए हैं कितने ही परिवारों के कुल दीपक बचे ही नहीं वंश परम्परा तक में विराम लगा है नशे को हर कोई समझ रहा है महसूस कर रहा है। नशे से पीड़ित भी घर व परिवार है उत्पिड़क भी परिवार का है ।जिसे हम अपने आसपास देख सकते हैं ।नशे की भयानक स्थिति को समझना होगा नशे के कारोबार करने वालों व उनके कारीगरों को पहचानने की ज़रूरत है उन पर ठोस प्रहार करने की ज़रूरत है नशे के खिलाफ युद्ध छेड़ने की घोषणा करने की ज़रूरत है क्योंकि युवक युवतियों सहित महिलाओं में भी यह प्रवृत्ति बहुत तेज़ी से बढ़ रही है और कहीं भी सार्वजनिक रूप से देखा जा सकता है जो सोचने पर मजबूर कर रहा है हमारे सामने -प्रश्न खड़ा है – बढ़तें नशे की हर कोई बात करता है,सरकार से लेकर विपक्ष शासन प्रशासन सभी नशे के खिलाफ अभियान चलाते हैं फिर भी नशा जिन्न की तरह हर जगह दिखाई देता है। जिसे रोकने के लिए उन्होंने इस अभियान की शुरूवात की हैं।
इस दौरान नीरज डालाकोटी, पवन व्यास,नवीन पंत,हेमंत तिवारी, नंदा बल्लभ भट्ट,पवन राज सिंह,अधिवक्ता के एस रावत, मुकेश पांडे,सुरेश भाकुनी, गोविंद बिष्ट, चंदन मेहता, मंजू रौतेला, प्रदीप कुमार,हीरा सिंह शाही, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष नासिर खान,इमरान,अनुपम कबडवाल,कृष्णा साह,कौशल जगाती समेत विभिन्न लोग मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!