नैनीताल- कुविवि शिक्षक संघ ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Spread the love

नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ( कूटा) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संविदा तथा गेस्ट प्राध्यापकों को यूजीसी अधिनियम द्वारा निर्धारित मानदेय ₹50000 देने की मांग व 5 वर्ष से अधिक कार्य कर रहे।संविदा प्राध्यापकों को नियमित अथवा तदर्थ नियुक्ति देने की मांग करते हुए ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया कि प्राध्यापक 5 वर्षों से अधिक से कार्य कर रहे हैं और कई प्राध्यापक ऐसे हैं जिन्हें 10 वर्ष से ज्यादा हो गए हैं। इसके साथ ही कुमाऊं विश्वविद्यालय संघ शिक्षक द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था कों लागु करने की मांग भी की है,इसके साथ ही विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों एवम कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों की भांति गोल्डन कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है ।
इस दौरान प्रोफेसर ललित तिवारी ,डॉ. विजय कुमार ,डॉ.सोहेल जावेद डॉ. दीपक कुमार, डॉक्टर दीपिका गोस्वामी ,डॉ. प्रदीप कुमार ,डॉक्टर युगल जोशी ,डॉक्टर रितेश शाह ,डॉ. गगन होती, डॉक्टर पेनी जोशी ,डॉक्टर सीमा चौहान, डॉ. ललित मोहन इत्यादि रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!