नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र जमीरा गांव निवासी उत्कर्ष नैनवाल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन अपने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। 11 जून को देहरादून के आईएमए में आयोजित पासिंग आउट परेड में अन्तिम पद भरते ही वह भारतीय सेना का हिस्सा बन गए।
एलआईसी नैनीताल में प्रशासनिक अधिकारी दयाकृष्ण नैनवाल व प्राथमिक विद्यालय जमीरा में सहायक अध्यापिका दीपा नैनवाल के बेटे उत्कर्ष नैनवाल ने कक्षा आठ तक की शिक्षा सेंट जोसफ कॉलेज नैनीताल व कक्षा नौ से 12 तक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में प्राप्त की हैं। जिसके बाद उनका चयन एनडीए में हो गया। जहां पर उन्होंने 3 वर्ष तक खड़कवासला में ट्रेनिंग की और 1 वर्ष तक आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त किया। वहीं उत्कर्ष ने 2017 में फुटबॉल में सुब्रतो कप में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का प्रतिनिधित्व किया। साथ 2017–18 तक वह स्कूल कैप्टन भी रहे।
एनडीए खड़कवासला में उन्होंने 2021 में फिजिकल ट्रेनिंग में रजत पदक हासिल किया। साथ ही आईएमए देहरादून में उन्हें मोस्ट मोटिवेशनल अवार्ड मोस्ट मोटिवेटेड ट्रॉफी से नवाजा गया।
उत्कर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों के साथ ही माता पिता, दादा दादी, नाना नानी को दिया है।